अल्मोड़ा की दो अन्य जांच रिर्पोट भी निगेटिव(relex),तीन की रिर्पोट आनी बाकी

अल्मोड़ा से कल यानी गुरुवार को दो सैंपल भेजे गए थे दोनो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज भी तीन सैंपल भेजे गए है जिनकी रिर्पोट आनी बाकी है। अब तक कुल 15 सैंपल प्रशासन की ओर से जांच के लिए भेजे गए हैं जिसमें सभी की रिर्पोट निगेटिव आई हैं।

corona virus

अल्मोड़ा: 03 अप्रैल— कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की चुनौतियों से लड़ रहे अल्मोड़ा जिले के लिए शुक्रवार को भी राहत(relex) भरी खबर आई है। गुरुवार को भेजे गए दोनों सैपल जांच में निगेटिव आए हैं।

अल्मोड़ा से अब तक जांच के लिए कुल 15 रिर्पोट भेजी गई हैं जिसमें 12 की रिर्पोट आई है और सभी रिर्पोट्स निगेटिव है। अल्मोड़ा के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तथा कोरोना को हराने की मुहिम में जुटे सभी लोगों के लिए यह राहत(relex) भरी खबर है।

अल्मोड़ा से कल यानी गुरुवार को दो सैंपल भेजे गए थे दोनो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज भी तीन सैंपल भेजे गए है जिनकी रिर्पोट आनी बाकी है। अब तक कुल 15 सैंपल प्रशासन की ओर से जांच के लिए भेजे गए हैं जिसमें सभी की रिर्पोट निगेटिव आई हैं।

    कुल भेजे गये सैम्पलों की संख्या( 03, अप्रैल तक)-  15
    रिर्पोट पोजिटिव(कोरोना के लक्षण)         -00(शून्य)
    रिर्पोट नेगेटिव(कोरोना के लक्षण नहीं) -10
    सैम्पल जिनकी रिर्पोट आना बाकि है -  05
    आज तीन अप्रैल को भेजे गये सैम्पलों की संख्या  -       03