राहत— अल्मोड़ा में अब कोरोना(corona) के केवल दो एक्टिव केस, आज चार लोग स्वस्थ्य होकर हुए डिस्चार्ज

relief

अल्मोड़ा,12 जून 2020— कोरोना (corona)संक्रमण के दौर में अल्मोड़ा से आज यानि शुक्रवार को एक अच्छी और राहत(relief) भरी खबर आई है. यहां कोरोना के एक्टिव केस अब केवल दो रह गए हैं.

corona update— एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में नहीं थम रहे कोरोना के केस

शुक्रवार को चार मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया उसके बाद कुल एक्टिव मरीज दो रह गए हैं.

corona update— बुधवार को अल्मोड़ा में 35 नये कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 2880

कल तक एक्टिव मरीजों की संख्या छह थी. मालूम हो कि अल्मोड़ा में अब तक कुल 74 पॉजीटिव चिह्नित हुए हैं.

इन में से एक में मृत्यु के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई शेष 73 में से 71 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. दो लोगों का अभी उपचार चल ही रहा है.

हालांकि पूरे प्रदेश में भी कुल चिह्नित 1692 में से 895 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 771 का अभी उपचार चल रहा है. प्रदेश में 19 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत भी हो चुकी है.

अब सबसे अधिक 228 एक्टिव केस देहरादून में और 117 नैनीताल में हैं. बागेश्वर में 22,चमोली में 12,चंपावत में 17, हरिद्वार में 99, पिथौरागढ और पौड़ी में 24,रुद्रप्रयाग मे 39,टिहरी में 158 और यूएस नगर में 25 और उत्तरकाशी में चार एक्टिव केस रह गए हैं.

must see here

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/