बड़ी खबर- कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए की अनेक घोषणाएं

आज कोरोना संक्रमण के खतरे से पूरा देश जूझ रहा है। इसी बीच केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए 1लाख 70 हजार करोड़ रुपयों के…

Life Certificate

आज कोरोना संक्रमण के खतरे से पूरा देश जूझ रहा है। इसी बीच केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए 1लाख 70 हजार करोड़ रुपयों के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत अनेक घोषणाएं की है जिनका लाभ अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से मिलना प्रारंभ हो जाएगा। सरकार द्वारा की गई घोषणाएं निम्नवत है-

1- कोरोना संक्रमण से लड़ने वाले चिकित्सा कर्मियों का 50 लाख का बीमा किया जाएगा।

2- गरीबों को 3 महीने तक 5 किलो गेहूं या चावल मुक्त मिलेगा। साथ ही प्रतिमाह 1 किलो दाल भी दी जायेगी।

3- किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली किस्त का भुगतान अप्रैल माह के पहले हफ्ते में किया जाएगा जिसमें ₹2000 रजिस्टर किसान के खाते में प्राप्त होंगे।

4- मनरेगा के तहत कार्य करने वाले कर्मचारियों के दैनिक वेतनमान में वृद्धि की गई है तथा अब उन्हें ₹ 202 प्रतिदिन के आधार पर भुगतान किया जाएगा।

5- 3 करोड़ वृद्ध, विधवा, दिवयांगजनों आदि को दी जाने वाली पेंशन के अतिरिक्त ₹ 1000 का भुगतान किया जाएगा।

6- जनधन खाता रखने वाली महिलाओं को प्रतिमाह ₹500 के हिसाब से 3 महीने तक अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।

7- उज्जवला लाभार्थियों को अगले 3 माह तक रसोई गैस के सिलेंडर की मुफ्त सुविधा दी जाएगी।

8- देश की 63 लाख स्वयं सहायता समूहों को अब 20 लाख तक का लोन दिया जाएगा।

9- 100 कर्मचारियों से छोटी संस्थान के कर्मचारी भविष्य निधि के तहत रजिस्टर्ड कर्मचारियों के 12% कर्मचारी शेयर तथा 12% कंपनी शेयर का संयुक्त 24% का भुगतान भी केन्द्र सरकार द्वारा किया जाएगा।

10- निर्माण क्षेत्र में लगे मजदूरों के लिए विभिन्न मदों से धन उपलब्ध कराया जाएगा जिसके दिशानर्देश राज्य सरकारों को दिए गए हैं।