लॉक डाउन (Lock down) के बीच राहत: रसोई गैस के दाम घटे, अब इस कीमत पर मिलेगा गैस सिलेंडर (Cylinder)

डेस्क, 1 अप्रैल 2020लॉक डाउन (Lock down) के बीच जनता के लिए एक राहत भरी खबर है. इस मुसीबत के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने…

Lock down

डेस्क, 1 अप्रैल 2020
लॉक डाउन (Lock down) के बीच जनता के लिए एक राहत भरी खबर है. इस मुसीबत के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जनता को राहत देते हुए रसोई गैर-सब्सिडी एलपीजी गैस सिलेंडर (Cylinder) यानी बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में कटौती कर दी है.

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए संपूर्ण देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन (Lock down) है. ऐसे में आम जनता को मुश्किलों का सामना न करना पड़े इसके लिए गैर—सब्सिडी एलपीजी गैस सिलेंडर (Cylinder) में आयल कंपनियों ने जनता को बड़ी राहत प्रदान की है.

आज से 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर (Cylinder) के दाम दिल्ली में 61.5 रुपये सस्ता हो गया है. इसके बाद इसकी कीमत 744 रुपये रह गई है, पहले यह 805.50 रुपये का था.

कोलकाता में इसका दाम घटकर 744.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्नई में 761.50 रुपये हो गया है. जबकि पहले इन महानगरों में यह क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करता था.

इसके अलाावा कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर (Cylinder) की कीमतों में भी कटौती कर दी है. दिल्ली में 19 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 96 रुपये सस्ता हो गया है. पहले यह 1,381.50 रुपये का था, जो आज से ग्राहकों को 1,285.50 रुपये में मिलेगा वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत घटकर 1,348.50 रुपये, मुंबई में 1,234.50 रुपये और चेन्नई में 1,402 रुपये हो गई है.

मौजूदा समय में सरकार 1 वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है. अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलेंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं. गैस सिलेंडर की कीमत हर महीने बदलती है. इसकी कीमत औसत अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं. (Lock down)