नौसेना दिवस पर स्मारिका का विचोचन

Release of Souvenir on Navy Day देहरादून 4 दिसम्बर 2021- नौ सेना दिवस के अवसर पर राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय में आयोजित…

Release-of-Souvenir-on-Navy-Day-150x150

Release of Souvenir on Navy Day

देहरादून 4 दिसम्बर 2021- नौ सेना दिवस के अवसर पर राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(से.नि.) गुरमीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से “इंडियन लिस्ट ऑफ रेडियो सिग्नल्स” नामक स्मारिका के पाँचवें संस्करण का विमोचन किया।


इस दौरान उन्होंने नौ सेना की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर चीफ हाइड्रोग्राफर (भारत सरकार) वॉइस एडमिरल अधीर अरोड़ा (नौसेना मेडल), ज्वाइंट हाइड्रोग्राफर रियल एडमिरल लोचन सिंह, डीजीपी अशोक कुमार सहित अन्य सैन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।