अल्मोड़ा। राज्य सरकार के सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग द्वारा हवालबाग विकासखण्ड के रैलाकोट ग्राम में कृषि चौपाल आयोजित की गयी। ग्राम प्रधान श्रीमती मीना देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने उपस्थित कृषको एवं जनप्रतिनिधियों से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के बारे में बताते हुए वृद्धावस्था पेंशन योजना, आवास योजना,राशन कार्ड, पीने का पानी आदि एवं अन्य रेखीय विभागीय योजनाओं कें बारे में जानकारी दी। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के उपरांत मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह द्वारा कृषको को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए मृदा जांच एवं मृदा जांच द्वारा मिलने वाले फायदे तथा मृदा नमूना लेने के बारे में विस्तार से बताया गया। कृषि विज्ञान केंद्र मटेला के वैज्ञानिक डॉ0 शिवदयाल सिंह द्वारा उपस्थित कृषकों द्वारा उगाई जा रही फसलों के बारे में चर्चा की गई, और साथ ही साथ कृषकों को कृषि कार्य करने में आने वाली समस्याओं का निदान भी किया गया। उन्होने कृषकों से उन्नतशील बीजों का प्रयोग करने की अपील की। उन्होने कहा कि कृषको द्वारा कच्चे गोबर को सीधे खेत में डालने पर खेत में ’कुरमुला नामक’ कीट लगने की संभावना से बचने के लिये गोबर को सड़ाकर ही खेत में डालना चाहिये। फसलों में लगने वाले रोग एवं कीटों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचाव के उपाय बताए गए।
कार्यक्रम कें बाद कृषक श्रीमती नंदी देवी, श्रीमती पुष्पा राणा पत्नी एवं श्रीमती विमला देवी आदि के प्रक्षेत्रो में क्षेत्र भ्रमण किया गया। कार्यक्रम में प्रियंका सिंह मुख्य कृषि अधिकारी, अल्मोड़ा, डॉ0 शिवदयाल सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मटेला, मोहन सिंह नेगी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा, गोपाल दत्त चबडाल उप परियोजना निदेशक ’आतमा’ राजेंद्र सिंह मेहता ,कैलाश सिंह भण्डारी आदि मौजदू रहे।