दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने घोषित किया वह 5 दिन जब नहीं मिलेगी शराब, 3 महीने में यह है ड्राई डे

दिल्ली में किस-किस दिन शराब नहीं मिलेगी इसका ऐलान रेखा गुप्ता सरकार ने कर दिया है। सरकार ने 5 दिन का ड्राई डे घोषित किया…

n65834866217434867042187ae02b40e49b8a098d0c9addb6064ba2cfc9643f79d9abc431acdff955bf91e4

दिल्ली में किस-किस दिन शराब नहीं मिलेगी इसका ऐलान रेखा गुप्ता सरकार ने कर दिया है। सरकार ने 5 दिन का ड्राई डे घोषित किया है। साल 2025- 26 बीते वर्ष के पहले तिमाही के लिए यानी अप्रैल से जून के बीच इन दिनों में शराब नहीं बिकेगी।

दिल्ली सरकार ने पांच महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों पर शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है।


दिल्ली में हर साल विभिन्न अवसर पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाता है। इन दिनों की संख्या और तिथियां राज्य सरकार की नीति, राष्ट्रीय त्योहार, धार्मिक अवसर और चुनाव के अनुसार बदलती भी रहती है।


दिल्ली में लगभग तीन से पांच ड्राई डे होते हैं जिनमें प्रमुख राष्ट्रीय त्योहार शामिल होते हैं। जैसे 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस, 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस और 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर शराब के दुकान बंद रहती हैं।


अब रेखा गुप्‍ता सरकार ने राम नवमी के द‍िन भी ड्राई डे घोष‍ित क‍िया है। 6 अप्रैल को शराब की बिक्री नहीं होगी। महावीर जयंती पर 10 अप्रैल को, गुड फ्राइडे पर 18 अप्रैल को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इतना ही नहीं, बुध पूर्णिमा पर 12 मई को और बकरीद पर 7 जून को भी ड्राई डे घोषित क‍िया गया है।