राज्यमंत्री रेखा आर्या(rekha arya)का सोशल मीडिया अकाउंट हुआ हैक, पुलिस को की शिकायत

राज्यमंत्री रेखा आर्य का सोशल मीडिया अकाउंट हुआ हैक, पुलिस को की शिकायत

IMG 20200430 210745
IMG 20200430 210109

देहरादून-: 30 अप्रैल- राज्यमंत्री रेखा आर्या (rekha arya) का फेसबुक एकाउंट हैक हो गया है, मंत्री ने इस संबंध में एसएसपी देहरादून अरूण मोहन जोशी को पत्र लिख जानकारी दी है|

उन्होंने कहा कि हैकर ने उनके नाम से फेसबुक से आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे गये हैं|इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को भी पूर्व में हैक किया गया था|


जिसकी सूचना 10 जनवरी को साईबर क्राईम देहरादून में दर्ज कराई गई थी| मंत्री रेखा आर्या के पत्र के बाद पुलिस इस मामले की जांच शुरु कर दी है| राज्यमंत्री ने इस संबंध में फेसबुक पर भी एक पोस्ट डाली है जिसमें उनके एकाउंट को हैक कर आपत्तिजनक मैसेज भेजे जाने की बात कही गई है|