अल्मोड़ा में रूपातंरण कार्यक्रम के तहत 50 विद्यालयों का हुआ कायाकल्प, अभियान से सरकारी विद्यालयों की बदली तस्वीर

अल्मोड़ा। सरकारी विद्यालयों के कायाकल्प के लिए ​चलाये गये रूपांतरण कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 50 विद्यालयों की तस्वीर बदली जा चुकी है। जिला…

rupa 1 2
rupa 1 2

अल्मोड़ा। सरकारी विद्यालयों के कायाकल्प के लिए ​चलाये गये रूपांतरण कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 50 विद्यालयों की तस्वीर बदली जा चुकी है। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के सहयोग से सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि व आमूलचूल परिवर्तन के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
रूपांतरण कार्यक्रम के तहत भिकियासैंण ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिनौड़ा
में उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी बीएल फिरमाल व जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एचबी चंद ने ​विद्यालय का उद्घाटन किया। विद्यालय में रुपांतरण के तहत निर्माण व आधुनिकीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। रूपांतरण होने के बाद अब विद्यालय में अध्ययनरत 30 छात्र—छात्राओं को आधुनिक शिक्षा मिल सकेगी। इसके अलावा विद्यालय में स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों की स्मार्ट कक्षायें संचालित होंगी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के अथक प्रयासों से सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, विद्यालयों के संरक्षण व विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए रूपांतरण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। रूपांतरण​ कार्यक्रम की जिला समन्वयक विद्या कर्नाटक ने बताया कि जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग व अन्य सामाजिक संस्थाओं व ​कई निजी लोगों की सहयोग से जिले के कुल 50 विद्यालयों में रूपांतरण कार्यक्रम के तहत आमूलचूल परिवर्तन किये गये है। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू मठपाल व विनोद पांडे समेत कई लोग मौजूद रहे।