गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए शुरू हुए आनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द आयोजित होने वाली चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए भी आनलाइन पंजीकरण शुरू कर…

aviary image 1553418096373 1

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द आयोजित होने वाली चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए भी आनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए है। यात्री आधिकारिक वेबसाइट- registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जा कर अथवा आधिकारिक वॉट्सएप नंबर- 8394833833 नंबर पर ””yatra”” लिखकर भेज सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल ऐप : touristcareuttarakhand अथवा
टोल फ्री नंबर- 01351364 (अन्य राज्यों के लिए) के माध्यम से भी पंजीकरण कराया जा सकता है।

बताते चलें कि इस वर्ष से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए प्रदेश और राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। जानकारी के अनुसार वर्तमान तक यात्रा के लिए 4.17 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं।