उत्तराखंड में UCC में शादियों के रजिस्ट्रेशन ने बनाया रिकॉर्ड, जाने पूरी प्रक्रिया के बारे में

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के चौथे दिन तक पोर्टल के जरिए 97 शादियां रजिस्टर हो चुकी थी जबकि 404 लोगों ने पंजीकरण…

Registration of marriages under UCC in Uttarakhand sets a record

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के चौथे दिन तक पोर्टल के जरिए 97 शादियां रजिस्टर हो चुकी थी जबकि 404 लोगों ने पंजीकरण भी कराया। इसके अलावा प्रदेश भर में तीन लोगों ने लिविंग रिलेशनशिप के लिए भी पंजीकरण कराया, जबकि 7 लोगों का रजिस्ट्रेशन विभिन्न कारणो की वजह से रद्द कर दिया गया।

अब तक यूसीसी के पोर्टल पर कुल 17 हजार 374 लोगों ने आईडी जनरेट कर पंजीकरण की ओर पहला कदम बढ़ाया है।

प्रदेश में 27 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी की नियमावली का ड्राफ्ट और पोर्टल लॉंच कर उत्तराखंड में नया कानून लागू हो जाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री खुद पोर्टल पर विवाह पंजीकरण करने वाले पहले व्यक्ति बने थे। इसके साथ ही पांच अन्य लोगों ने भी पंजीकरण कराया और उनका पंजीकरण का प्रमाण पत्र सौंपा गया। अब प्रदेश भर में धीरे-धीरे पोर्टल पर पंजीकरण कराने का रुझान बढ़ गया है।

शासन के अधिकारी इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पोर्टल का सही संचालन हो रहे आईटीडीए की टीम भी लगातार काम कर रही है। सचिव गृह शैलेश बगौली का कहना है कि लोग घर बैठकर खुद से और सीएससी सेंटर के माध्यम से भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने शुक्रवार तक 400 से अधिक पंजीकरण दर्ज करें जबकि विभिन्न कारणों से सात पंजीकरण रद्द किए।