चार धाम की यात्रा के लिए मई के पहले हफ्ते से ही रजिस्ट्रेशन हो गए हैं शुरू, बनेंगे 6 काउंटर, आप भी हो जाए तैयार

पर्यटन विभाग की ओर से चार धाम की यात्रा की तैयारी अब शुरू कर दी गई है  विभाग की ओर से पंजीकरण काउंटर भी बनने…

n60019049817131533229420c45412c85683d6eb39785469509268cc3d83ce7fc143a773da50d15f2bbd109

पर्यटन विभाग की ओर से चार धाम की यात्रा की तैयारी अब शुरू कर दी गई है  विभाग की ओर से पंजीकरण काउंटर भी बनने शुरू हो गए हैं। चार धाम की यात्रा का पंजीकरण कराने के लिए 6 काउंटर बनाए जा रहे हैं। मई के पहले सप्ताह में यात्रियों का काउंटर पर पंजीकरण भी शुरू कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड में 10 मई से चार धाम यात्रा गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथी शुरू हो जाएगी। इसके साथ देवभूमि में चार धाम की यात्रा शुरू हो जाएगी। वैसे तो उत्तराखंड सरकार की ओर से चार धाम यात्रियों को यात्रा करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है। जिससे देवभूमि उत्तराखंड में तीर्थ यात्रा करने वाले श्रद्धालु घर बैठे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं लेकिन प्रदेश में प्रवेश करने के लिए यात्रियों को भी जगह-जगह पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ विभाग की ओर से कई सारे पंजीकरण काउंटर भी बनाए गए हैं। इसमें धर्मनगर में भी काउंटर स्थापित किए जाते हैं।

इन काउंटरों के माध्यम से श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवाते हैं। इस साल शुरू होने वाले चार धाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग कार्यालय परिसर में काउंटर खोलने की तैयारी कर रहा है। काउंटरों पर इंटरनेट सुविधा लाइट बिजली बैठने की व्यवस्था की जा रही है। चार धाम के लिए रेल और सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को भी पंजीकरण का लाभ दिया जा रहा है।

पंजीकरण काउंटर पर ये भी रहेगी सुविधा

जिला पर्यटन कार्यालय पर खोले जाने वाले काउंटर पर यात्रियों को पंजीकरण कराने के साथ-साथ और भी सुविधाएं दी जाएंगी। काउंटर पर आने वाले यात्रियों को सबसे पहले बैठने के लिए कुर्सियां दी जाएंगी। उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। ताकि वह अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी पंजीकरण केंद्र ही बनवा सकें। ठंडे पेयजल और हवा के लिए पंखे भी जाएंगे।

पंजीकरण काउंटर खोलने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पंजीकरण काउंटर मई के पहले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। जिससे यात्रियों को पंजीकरण कराने के लिए परेशान न होना पड़े।