चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। पंजीकरण का आंकड़ा 25 लाख के पार पहुंच गया है और 14 हजार से अधिक वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
बता दें, चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों का पंजीकरण पर्यटन विभाग कर रहा है। ऑनलाइन पंजीकरण में शनिवार को आंकड़ा 24 लाख 42 हजार 276 पर पहुंच गया। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 8 लाख 32 हजार 681, बद्रीनाथ धाम के लिए 7 लाख 37 हजार 885, गंगोत्री के लिए 4 लाख 36 हजार 559 और यमुनोत्री के लिए 3 लाख 82 हजार 190 पंजीकरण शामिल हैं। इसके अलावा हेमकुंड साहिब के लिए 52 हजार 961 पंजीकरण हो चुके हैं।
ग्रीन कार्ड का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक परिवहन विभाग को 15,136 आवेदन मिल चुके हैं। इनमें से 13,652 ग्रीन कार्ड जारी किए जा चुके हैं। 1461 आवेदन लंबित हैं। टैक्सी के लिए सर्वाधिक 7117 ग्रीन कार्ड जारी हुए हैं।
मिनी बस के लिए 1908, मैक्सी के लिए 2760 और बस के लिए 1854 ग्रीन कार्ड जारी किए गए हैं। अब तक परिवहन विभाग के माध्यम से 5860 टि्रप कार्ड जारी किए गए हैं, जिनमें से कॉमर्शियल टि्रप कार्ड 5330 और प्राइवेट टि्रप कार्ड 530 हैं।