सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी ने जानकारी दी है कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य…

IMG 20221204 162153

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी ने जानकारी दी है कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है और विभिन्न कक्षाओं के परीक्षाफल घोषित किये जा रहे हैं। इसके साथ ही विभिन्न विषयों में प्रवेश की प्रक्रिया, महाविद्यालयों की संबद्धता एवं अन्य आवश्यक कार्य निरन्तर गतिमान हैं। बताया कि विगत सप्ताहों से कुछ छात्र, छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषणा करने को लेकर विश्वविद्यालय कार्यालय को बंद करा रहे हैं, जिससे परीक्षा परिणाम घोषित होने एवं प्रवेश कार्यों आदि को संपादित करने में व्यवधान एवं विलंब हो रहा है।

कुलसचिव ने सभी को सूचित करते हुए कहा कि परीक्षाफल घोषित होने और विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ही छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी। उन्होंने सभी छात्र एवं छात्र प्रतिनिधियों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है, जिससे कि विश्वविद्यालय में परीक्षा कार्य, प्रवेश प्रक्रिया एवं विभिन्न कार्य बाधित न हो पाएं। बताते चलें कि सोहन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से अल्मोड़ा परिसर सहित अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर और चंपावत के अनेक महाविद्यालय संबद्ध हैं।