29 वें दिन भी हड़ताल(strike) में डटे रहे रजिस्ट्रार कानूनगो

strike

strike

Registrar Kanungo remained on strike even on the 29th day

अल्मोड़ा, 29 नवंबर 2021— अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ से जुड़े कार्मिक 29वें दिन भी कलमबंद हड़ताल( strike ) पर डटे रहे।


29 दिनों से कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से विभागीय कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सोमवार को भी कर्मचारी चौघानपाटा में गांधी पार्क में धरने में बैठे रहे और उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।


इस मौके पर अध्यक्ष कमाल अशरफ, ईशा नवाब, पूरन चन्द्र, प्रकाश चन्द्र आदि मौजूद थे।