Almora, Inauguration of regional office of Uttarakhand Gramin Bank, resolution for development of hilly areas
अल्मोड़ा, 23 नवंबर 2023- उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर, मल्ला जोशी खोला अल्मोड़ा का विधिवत उद्घाटन उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरि हर पटनायक द्वारा किया गया।
एसएसपी कार्यालय के समीप गुरुवार को रिबन काटकर क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।
इससे पूर्व अध्यक्ष हरि हर पटनायक के यहाँ पहुचने पर क्षेत्रीय प्रबन्धक कृष्ण कुमार एवं बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर ईश वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विहान सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन निर्मला बिष्ट द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि अध्यक्ष हरि हर पटनायक ने कहा कि
उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा, क्षेत्रीय कार्यालय, अल्मोड़ा का गठन पर्वतीय क्षेत्र के तीन मुख्य जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं चमोली के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से शाखाओं के कुशल प्रशासन व ग्राहकों को त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु किया गया है ।
कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की 13 जिलों में कुल 288 शाखाएं हैं, जिनमें से इस क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 56 शाखाओं द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी |
उन्होंने बैंक का कुल व्यवसाय दस हजार करोड़ से अधिक है एवं बैंक के पास 18 लाख से अधिक ग्राहक हैं ।
उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक का पाँचवाँ क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा में खुलने के पश्चात क्षेत्र के आर्थिक विकास को तीव्र गति प्रदान की जाएगी ।
इस दौरान मुख्य प्रबन्धक शाखा अल्मोड़ा विशाल खत्री, वरिष्ठ प्रबन्धक (परिचालन) क्षेत्रीय कार्यालय तारा चन्द्र ढोंढियाल ,वरिष्ठ प्रबन्धक (व्यवसाय) क्षेत्रीय कार्यालय- कुलदीप कुशवाहा, वरिष्ठ व्यवसाई हरेन्द्र वर्मा, शाखा प्रबन्धक शाखा धारानौला गिरधर सिंह रावत क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण के अतिरिक्त अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं चमोली की शाखाओं से आए हुए 25 शाखा प्रबन्धक और शहर नागरिक व बैंक उपभोक्ता मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबन्धक सुशील कुमार अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।