रेडक्रास सोसायटी का कार्यकाल हुआ पूरा, अगस्त में इस तिथि को होंगे चुनाव

रेडक्रास सोसायटी का कार्यकाल हुआ पूरा, अगस्त में इस तिथि को होंगे चुनाव अल्मोड़ा। जिलाधिकारी/अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि…

रेडक्रास सोसायटी का कार्यकाल हुआ पूरा, अगस्त में इस तिथि को होंगे चुनाव
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी/अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा की मैनेजिंग कमेटी (कार्यकारणी) का कार्यकाल माह जुलाई, 2018 में समाप्त हो गया है। इसके लिए 19 अगस्त को चुनाव कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद अल्मोड़ा की मैनेजिंग कमेटी के चुनाव माह अगस्त में सम्पादित किये जाने है।उन्होंने बताया कि रेडक्रास समिति के निर्धारण नियमावली के अनुसार पदाधिकारियों के चुनाव हेतु निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन कर दिया गया है। नामावलियों में नाम जोड़ने अथवा सदस्यता शुल्क देकर सदस्य बनने हेतु 10 अगस्त तक किया जा सकता है। निर्वाचक नामावलियो का अवलोकन अपर जिलाधिकारी कार्यालय, एन0आई0सी0 की वेबसाईट एवं सी0एम0ओ0 कार्यालय में किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 11 एवं 12 अगस्त को अन्तिम निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन, 16 एवं 17 अगस्त को नामाकंन, 19 अगस्त को चुनाव सम्पादित किये जायेंगे एवं इसी दिन वोटो की गिनती एवं परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।