अल्मोड़ा में रेडक्राँस की ओर से हुआ 100 कंबलों का वितरण

अल्मोड़ा में रेडक्राँस की ओर से हुआ 100 कंबलों का वितरण

IMG 20200203 203510
IMG 20200203 203510

अल्मोड़ा:- भारतीय रेडक्रास सोसायटी की जनपद शाखा द्वारा सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में जरूरतमंदों हेतु आयोजित एक कार्यक्रम में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

IMG 20200203 WA0048

इस दौरान अध्यक्ष रेडक्रास शाखा/जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व रेडक्रास के अन्य पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंद 100 लोगो को कम्बल वितरित किये गये. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्रास द्वारा निस्वार्थ भावना से जरूरतमंदों को अनेक सुविधायें दी जाती है.

कहा कि वर्तमान में जाड़े के मौसम को ध्यान में रखते हुए कम्बल वितरित किये गये है. उन्होंने कहा कि रेडक्रास द्वारा समय-समय पर विभिन्न अवसरो पर जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार अन्य वस्तुयें व रक्तदान शिविर, आपदा के दौरान खोज-बचाव आदि कार्यों में सहयोग किया जाता है. उन्होंने कहा कि शहर के अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को भी कम्बल आदि वितरित किये जायेंगे.
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, रेडक्रास मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष किशन गुरूरानी, राज्य प्रतिनिधि बीएस मनकोटी, समिति के सदस्य मोती लाल वर्मा, मनोज सनवाल, गिरीश मल्होत्रा, जीसी दुर्गापाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुशील शाह, मनोज जोशी, विनीत बिष्ट के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.