Almora- रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने जिला अस्पताल के पीएमएस से मिलकर उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने अल्मोड़ा जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. कुसुम लता से मुलाकात करते हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।…

Red Cross Society members raised this demand

अल्मोड़ा। रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने अल्मोड़ा जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. कुसुम लता से मुलाकात करते हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने डाक्टरों की ओर से मरीजों को बाहर से दवा लिखने पर नाराजगी व्यक्त की साथ ही जनऔषधि केंद्र समेत अस्पताल में उपलब्ध दवाओं को लिखने के आदेश जारी करने की मांग उठाई।

इस मौके पर सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि अस्पताल में डाक्टरों की ओर से बार-बार मरीजों को बाहर की दवाएं लिखी जा रहीं है, जबकि जन औषधि केंद्र की दवाओं को डाक्टर पर्च पर नहीं लिख रहे है। कहा कि इस कारण खासकर कम आय वाले मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। कहा कि कई डाक्टर मरीजों को बाहर से रक्त जांच कराने को कह रहे है।

सोसायटी के सदस्यों ने मरीजों को हित को देखते हुए डाक्टरों को जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाओं को ही लिखने के आदेश जारी करने की मांग की।

इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, केवल सती, आशीष वर्मा, दीप जोशी, गिरीश मल्होत्रा, शंकर भट्ट, प्रशांत जोशी, गिरीश उप्रेती, रीता दुर्गापाल, नैना कर्नाटक, मंजू जोशी आदि मौजूद रहे।