रेडक्रास सदस्यों को कोरोना वाॅरियर्स (Corona Warriors) के तौर पर किया सम्मानित

Red Cross members honored as Corona Warriors पिथौरागढ़ सहयोगी 1 जनवरी 2021 पिथौरागढ़। संकल्प प्रकाश टीम ने विधायक चन्द्रा प्रकाश पन्त की अगुवाई में उनके…

Corona Warriors

Red Cross members honored as Corona Warriors

पिथौरागढ़ सहयोगी 1 जनवरी 2021

पिथौरागढ़। संकल्प प्रकाश टीम ने विधायक चन्द्रा प्रकाश पन्त की अगुवाई में उनके कैम्प कार्यालय आवास पर रेडक्रास के सदस्यों को कोरोना वाॅरियर्स (Corona Warriors) के रूप में सम्मानित किया।

जागेश्वर महोत्सव (Jageshwar mahotsaw) में दिखा विभिन्न गतिविधियों का सामूहिक संगम

इस मौके पर संकल्प प्रकाश टीम के संरक्षक भूपेश पन्त ने कहा कि कोरोना (Corona Warriors) से आम जनमानस को बचाव के लिए जागरूक करने, उनकी सहायता जैसी तमाम कार्य रेडक्रास पिथौरागढ़ के सदस्य कर रहे हैं। ये सदस्य स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार कार्य कर रहे हैं, इसके मद्देनजर संकल्प प्रकाश टीम इन्हें कोरोना वाॅरियर्स के रूप में सम्मानित कर रही है।

corona in uttarakhand — इस शहर के कई इलाकों में आवाजाही प्रतिबंधित, पढ़े पूरी खबर


बृहस्पतिवार शाम हुए इस कार्यक्रम में विधायक पन्त ने रेडक्रास के सदस्यों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह दिये और कहा कि क्षेत्रवासियों की ओर से मैं इनका आभार व्यक्त करती हूं। इनके कार्यों से आम जनमानस जनता को लाभ मिल रहा है। है, जो उनके लिए गर्व का विषय है।

सम्मानित होने वालों में रेडक्रास के चेयरमैन ललित पंत, उपाध्यक्ष विश्व देव पांडे, सचिव भगवान सिंह समेत चंचल प्रसाद, कृपाल वल्दिया आदि शामिल थे। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, केएस वल्दिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा और कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष मनोज सामन्त आदि मौजूद थे।

Almora— निधन पर व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने जताया शो

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw