रेडक्रास सोसायटी निर्बल व निशक्तजनों को बांटेगी कंबल, चिह्नीकरण के लिए बैठक सोमवार को

अल्मोड़ा-:भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के सौजन्य से सोमवार को प्रात:11 बजे से अल्मोड़ा नगर के अत्यंत निर्धन/असहाय/बेसहारा व बेघर व्यक्तियों को जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवं अन्य…

अल्मोड़ा-:भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के सौजन्य से सोमवार को प्रात:11 बजे से अल्मोड़ा नगर के अत्यंत निर्धन/असहाय/बेसहारा व बेघर व्यक्तियों को जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवं अन्य विशिष्टजनों की गरिमामयी उपस्थिति में कम्बल वितरण किये जाने के लिए पात्रों का चयन हेतु बैठक आयोजित की जाएगी |
सुपात्र व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर आने वाले दिवसों में कम्बल वितरण का कार्य किया जाएगा|
सोसाइटी की ओर से इस बैठक में अपने समस्त पदाधिकारी,सदस्य, गणमान्य व आम नागरिकों से उपस्थित होने की अपील की है।