Cleanliness arrangements of the district hospital, rectified after complaint on CM portal
अल्मोड़ा, 10 दिसंबर 2020- सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे द्वारा जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था को लेकर सीएम पोर्टल (CM portal) पर शिकायत किए जाने के बाद अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त होने लगी हैं|
अस्पताल में जहां सफाई व्यवस्था ठीक की गई वहीं सेनेटाइजर मशीन भी ठीक करा दी गई है|
अस्पताल में भ्रमण कर लौटे शिकायतकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने बताया कि अब पंडित हर गोविंद पन्त जिला चिकित्सालय में सेनेटाइजर मशीन को ठीक कर दिया गया है मशीन सुचारू रूप से कार्य कर रही है |
जबकि शौचालय की सफाई व्यवस्था ठीक मिली व साबुन भी रखा मिला साथ ही विक्टर मोहन जोशी महिला चिकित्सालय में भी सेनेटाइजर मशीन चालू हालत में मिली, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे की इस पहल का जिला चिकित्सालय के मरीजों व शहरवासियों ने हर्ष जताया व आभार व्यक्त किया इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे जी ने चिकित्सा प्रबंधन समिति व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।