Jobs : उत्तराखंड में NHM के तहत निकली इन पदों पर भर्तियां, ऐसे कर सकते है apply

Uttarakhnad NHM Jobs : उत्तराखंड में government jobs की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द National…

This government institute in Almora is recruiting

Uttarakhnad NHM Jobs : उत्तराखंड में government jobs की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द National health mission ( NHM) के तहत भर्तियां होने जा रही है। इसके लिए offline आवेदन भी मांगे गए है। चलिए जानते है किन किन पदों पर भर्तियां निकली है और कैसे आप इन पदों के लिए apply कर सकते हैं।

विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार National Health Mission के अंतर्गत प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर एनपीसीडीसीएस,प्रोग्राम ऑफिसर (लीगल)- पीएनडीटी/लीगल एडवाइजर, वैक्सीन एंड लॉजिस्टिक मैनेजर, सपोर्ट इंजीनियर, ग्राफिक डिजाइनर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, स्टेट फाइनेंस मैनेजर, डीआर टीबी कोऑर्डिनेटर, एपिडेमियोलॉजिस्ट, आईईसी कोऑर्डिनेटर, एसएचएसआरसी, सीनियर कंसल्टेंट पब्लिक हेल्थ प्लानिंग, सीनियर कंसल्टेंट- हेल्थ केयर फाइनेंसिंग, सीनियर कंसल्टेंट – हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स, सीनियर कंसल्टेंट-एचआरएच, टीम लीडर – आईईसी / बीसीसी, टीम लीडर- ट्रेनिंग, डॉक्यूमेंटेशन ऑफिसर, टीम लीडर कम्युनिटी प्रोसेस, टीम लीडर क्वालिटी एश्योरेंस के पदों हेतु आवेदन मांगे गये है।

अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको offline आवेदन करना होगा। आपको स्पीड पोस्ट के जरिए 5 जनवरी से पहले आवेदन भेजने होंगें। भर्ती के लिए 6 जनवरी से 9 जनवरी 2022 के बीच में इंटरव्यू होंगे। जिसके आधार पर सीधी भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आपको https://ukfws. org पर विजिट करना है।