उत्तराखंड में 4000 से अधिक पदों पर निकाली जाएगी भर्तियां, इन्हे मिलेगा अवसर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ी घोषणा की है। जिसको लेकर सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में सरकारी…

Recruitment will be done for more than 4000 posts in Uttarakhand, these people will get the opportunity

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ी घोषणा की है। जिसको लेकर सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के 4000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी होने वाला है।
राज्य के 11 विभागों में रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा ये भर्तियां कराई जाएंगी। इसके लिए 15 सितंबर से एग्जाम शेड्यूल जारी करने का निर्णय लिया गया है। इसमें कई अलग-अलग विभागों में भर्तियां होनी है, जिसके लिए योग्यता के अनुसार वैकेंसी डिटेल्स जारी होगी।

पुलिस आरक्षी – 2000 पद,
वन आरक्षी- 700 पद,
इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहा., राजस्व सहायक,मेट,कार्य पर्यवेक्षक – 1200 पद,
वैयक्तिक सहायक- 280 पद,
वैज्ञानिक सहायक- 50 पद,
ग्रेजुएशन लेवल- 50,
असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर- 40 पद,
वाहन चालक- 25 पद,
लाइब्रेरियन- 10 पद,
प्राइमरी शिक्षक एसटी- 15 पद,
आईटीआई- 3 पद,


इसमें वाहन चालक जैसे पदों के लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी जा सकती है। वहीं पुलिस आरक्षी, वन आरक्षी, लाइब्रेरियन और ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम के लिए ग्रेजुएट आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा इंटर लेवल और राजस्व सहायक जैसे पदों के लिए 12वीं वाले आवेदन के पात्र होंगे।

उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि 11 विभागों से करीब 4405 रिक्त पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन स्वीकृत हुए हैं। आयोग ने इन रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती की तैयारी पूरी कर ली है। इस माह के 15 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगा। साथ ही परीक्षा तिथि से लेकर परिणाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।