बड़ी खबर- उत्तराखंड में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में सभी भर्तियों पर लगी रोक

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड के सभी अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में होने वाली…

News

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड के सभी अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में होने वाली भर्तियों पर एक बार फिर से रोक लगा दी गई है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से मंगलवार को शिक्षा महानिदेशक को इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

बताते चलें कि विद्यालयों में हो रही भर्तियों में अनियमितता की शिकायत पर उत्तराखंड शासन ने यह कदम उठाया है। जारी आदेश के अनुसार कि उक्त विद्यालयों में जारी शिक्षक – शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितता की शिकायतें विभिन्न माध्यम से शासन के संज्ञान में आयी हैं। इसलिए अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक जैसे शैक्षिक पदों के साथ ही कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक जैसे शिक्षणेत्तर पदों की नियमित भर्ती पर भी तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई जाती है।

वहीं आदेश ने कहा गया है कि उक्त रोक जारी रहने तक विद्यालय आवश्यकता के आधार पर स्वयं के व्यय पर अस्थायी व्यवस्था के माध्यम से पठन पाठन की कार्यवाही जारी रख सकते हैं।