अल्मोड़ा में न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल में निकली शिक्षकों की भर्ती

अल्मोड़ा: लोअर माल रोड, खत्याड़ी में स्थित न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल में विभिन्न शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है। इस बारे में जानकारी देते…

Recruitment of teachers in New Modern Public School in Almora

अल्मोड़ा: लोअर माल रोड, खत्याड़ी में स्थित न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल में विभिन्न शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ. संजय जोशी ने बताया कि स्कूल में PGT, TGT और PRT पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की आवश्यकता है।

खाली पद और आवश्यक विषय:

PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर):

गणित (Maths)
जीव विज्ञान (Biology)
अंग्रेजी (English)


TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर):

सामाजिक विज्ञान (SST)
गणित (Maths)
अंग्रेजी (English)
PRT (प्राइमरी टीचर):

सभी विषयों के लिए पद खाली हैं।
आवेदन कैसे करें? इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा (Resume) लेकर प्रधानाचार्य से संपर्क कर सकते हैं।

संपर्क विवरण:

प्रिंसिपल: न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल
स्थान: बेस अस्पताल के पास, अल्मोड़ा
फोन नंबर: 05962-236477
मोबाइल: 8899508866, 7579032243
ईमेल: [email protected]