केआरसी में प्रशिक्षणरत अल्मोड़ा के रिक्रूट की मौत,घर में मातम

अल्मोड़ा के रिक्रूट की मौत

IMG 20200825 WA0039

Recruitment of Almora trained in KRC, death weeds अल्मोड़ा के रिक्रूट की मौत

अल्मोड़ा/ रानीखेत, 25 अगस्त – कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में प्रशिक्षणरत रिक्रूट की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।अल्मोड़ा के रिक्रूट की मौत

अल्मोड़ा के रिक्रूट की मौत

स्वास्थ्य खराब होने के चलते रिक्रूट को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान सोमवार देर शाम उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने शव का राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया।अल्मोड़ा के रिक्रूट की मौत

मिली जानकारी के अनुसार धौलादेवी के ग्राम चमतोला दन्या निवासी तरुण सिंह (19) पुत्र प्रकाश सिंह हाल ही में सेना में भर्ती हुआ था। भर्ती के बाद व कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में ट्रेनिंग ले रहा था।

अल्मोड़ा के रिक्रूट की मौत

पुलिस ने बताया कि बीते सोमवार को प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट तरुण की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद वह बेहोश हो गया। सैन्य अधिकारियों ने उपचार के लिए उसे तत्काल मिलट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सेना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रानीखेत के गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया। बाद में शव को मृतक रिक्रूट के घर चमतोला लाया गया और गमगीन माहौल में घाट रामेश्वरम में उसका अंतिम संस्कार किया गया|
मंगलवार को रिक्रूट का शव घर पहुंचने पर लोगों का जमावड़ा लग गया। बेटे का शव देख मां-पिता बेहोश हो गये। रंगरूट अपने मां-पिता का इकलौता बेटा था।
परिजनों के अनुसार ट्रेनिंग के लिये जून माह में रानीखेत सेंटर से कॉल लेटर दिया गया था। दो माह की ट्रेनिंग के बाद सोमवार को अचानक रंगरूट की मौत हो गई। मंगलवार दिन में करीब 12बजे जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।