इंडियन नेवी में एसएससी ऑफिसर आईटी के लिए निकली है भर्ती,जाने कब है लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

Indian Navy Vacancy 2024: भारतीय नौसेना की आईटी डिपार्टमेंट में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए अविवाहित उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। एसएससी ऑफिसर…

Screenshot 20240225 122017 Google

Indian Navy Vacancy 2024: भारतीय नौसेना की आईटी डिपार्टमेंट में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए अविवाहित उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। एसएससी ऑफिसर आईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसका नोटिफिकेशन भी आ गया है। इसकी लास्ट डेट 3 मार्च बताई जा रही है।

Indian Navy SSC Officer IT 2024: इंडियन नेवी में ऑफिसर बनने का सपना अब जल्द ही पूरा होने वाला है युवाओं के लिए एक बेहतरीन अपॉर्चुनिटी सामने आई है। भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत आईटी ऑफिसर्स की भर्ती का नोटिफिकेशन आया है।इन पदों पर 10वीं या 12वीं में इंग्लिश में कम से कम 60% मार्क्स के साथ बीई या बीटेक की डिग्री होनी जरूरी है। वहीं, एमटेक/एमएससी डिग्री होल्डर्स फॉर्म भर सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला, केरल में स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स जून-2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इसके माध्यम से इंडियन नेवी स्टेशनों में पोस्टिंग के लिए एसएससी अधिकारी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की भर्तियां की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल
एसएससी ऑफिसर्स भारती 2024 के तहत नौसेना में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के लिए पुरुषों और महिलाओं के लिए 15 रिक्तियां हैं। 

जानिए कब कर सकेंगे आवेदन
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी से प्रारंभ हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2024 है।

एलिजिबिलिटी
इच्छुक अभ्यर्थी को अंग्रेजी में कम से कम 60% मार्क्स के साथ 10वीं और 12वीं पास होनी चाहिए।
इसके अलावा कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/सॉफ्टवेयर सिस्टम/साइबर सुरक्षा/सिस्टम प्रशासन और नेटवर्किंग/कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग/डेटा एनालिटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएससी/बीई/बीटेक/एमटेक होना चाहिए।
या फिर कंप्यूटर साइंस/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीसीए/बीएससी के साथ एमसीए की डिग्री हासिल की हो। एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर को शॉर्ट लिस्टिंग में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। नौसेना एसएससी कमीशन ऑफिसर आईटी भर्ती 2024 के लिए आवेदकों को अविवाहित होना भी अनिवार्य है।

फिजिकल स्टैंडर्ड
ऊंचाई और वजन: न्यूनतम ऊंचाई पुरुष – 157 सेमी
आई साइट – डिस्टेंस विजन के लिए न्यूनतम स्वीकार्य मानक 6/12, 6/12, जिसे चश्मे से 6/6 तक सुधारा जा सकता है। उम्मीदवार को कलर ब्लाइंड/रतौंधी नहीं होनी चाहिए।

आयु सीमा
इन पदों पर भारती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1999 से 1 जनवरी 2005 के बीच हुआ होना चाहिए।

ट्रेंनिंग
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, केरल में स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स जून-2024 की 6 हफ्तों की ट्रेंनिंग दी जाएगी।

इतनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सेवंथ पे सीपीसी वेतन मैट्रिक्स लेवल के तहत 56,100 से 1,77,500 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।