अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह खबर आपके काम की है। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट नैनीताल ने पर्सनल असिस्टेंट के 11 पदों के लिए आवेदन मांगें हैं। इसके लिए आवेदन पत्र के फार्मेट को भरकर डाक के माध्यम से भिजवा सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2023 है। पर्सनल असिस्टेंट के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है।
नौकरी के संबंध में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अनूप संघल की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक पर्सनल असिस्टेंट बनने के लिए स्नातक होना अनिवार्य है। साथ ही हिन्दी व अंग्रेजी टाइपिंग के साथ ही शॉर्टहैंड में दक्षता मांगी गई है। लिखित परीक्षा से पहले टाइपिंग व शॉर्टहैंड की परीक्षा होगी।
40 शब्द प्रति मिनट तक की टाइपिंग स्पीड, जबकि 100 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड स्पीड जरूरी है। उत्तराखंड के 21 से 42 साल तक की आयु के युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का फारमेट ऑफलाइन भरकर स्पीड पोस्ट के जरिए भेजना होगा। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट नैनीताल के पर्सनल असिस्टेंट पद की अधिक जानकारी के लिए इस क्लिक बटन पर जाकर ले सकते है।