अल्मोड़ा। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर ने विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।
विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार वित्त अधिकारी, आंतरिक संप्रेक्षा अधिकारी, सहायक कुलसचिव, हिंदी अधिकारी, उप पुस्तकालयाध्यक्ष, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, वरिष्ठ सिस्टम विश्लेषक, प्रोग्रामर, चिकित्साधिकारी, म्यूजियम क्यूरेटर, निदेशक शारीरिक शिक्षा तथा गेस्ट फैकल्टी आदि के पदों पर नियुक्ति होनी है। पदों हेतु आवश्यक योग्यता और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.hnbgu.ac.in/appointment देखी जा सकती है।