शिक्षक की भर्ती की बांट जोह रहे युवाओ के लिए बड़ी खबर है। Kendriya vidyalaya देहरादून ने PGT, TGT और PRT के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती contract या part time के आधार पर होगी। यह भर्ती academic session 2022-23 के लिए हो रही है।
इस भर्ती के लिए आवेदन ईमेल के जरिए 10 मार्च 2022 तक करना है। Application form का प्रारूप Kendriya vidyalaya देहरादून की website dehraduncantt.kvs.ac.in/ पर जाकर download कर सकते हैं। PGT, TGT और PRT सहित अन्य पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का selection walk in interview के माध्यम से किया जाएगा।
Notice में कहा गया है कि walk in interview में शामिल होने वाले candidates को अपने साथ मूल प्रमाण पत्र और उसकी attested photocopy के साथ application form का print out भी लेकर उपस्थित होना होगा। बता दें कि notice में कहा गया है कि यदि अधिक संख्या में आवेदन होते हैं तो screening test का भी आयोजन हो सकता है।
Kendriya vidyalaya देहरादून ने इन पदो पर निकाली vacancy
PGT-physical, chemistry, maths, accountancy, business today, economics, English, biology, hindi, computer science, history, geography, political science
TGT- social study, science, Hindi, English, maths
Yoga teacher
Computer instructor
Doctor, nurse, counselor
PRT
Walk in interview schedule
आपको बता दें कि Kendriya vidyalaya देहरादून के PGT, TGT और PRT के पदों पर भर्ती के लिए walk in interview 14 मार्च से 16 मार्च 2022 तक होगा।