ITBP में निकली भर्ती,10 पास के लिए सुनहरा अवसर

देश के सुरक्षा बलों में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन…

Recruitment in ITBP, golden opportunity for 10th pass

देश के सुरक्षा बलों में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन (दर्जी और मोची) के पदों पर भर्ती निकाली है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, कांस्टेबल ट्रेड्समैन के तहत दर्जी और मोची के 51 वैकेंसीं है। इसमें 18 वैकेंसी कांस्टेबल दर्जी और 33 कांस्टेबल मोची की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आईटीबीपी की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर करना है।इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई से शुरू होगा।आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2024 है।

आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती में 10 फीसदी वैकेंसी पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं,साथ ही महिलाओं को भी रिजर्वेशन मिलेगा। कांस्टेबल दर्जी के 2 और कांस्टेबल मोची के पांच पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं। इस तरह दर्जी के 16 और मोची के 28 पद पुरुषों के लिए हैं।

आईटीबीपी में कांस्टेबल मोची और दर्जी पदों के लिए उम्मीदवारों की 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही दो वर्ष का अनुभव या आईटीआई से एक साल सर्टिफिकेट व एक साल का अनुभव भी जरूरी है। इस भर्ती के लिए उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।

उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

IMG 20240714 WA0024