देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती निकाल दी है। आयोग कैलेंडर के हिसाब से इस तीसरी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए 11 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग के सचिव जीएस रावत की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 894 में से जनरल के 473, ओबीसी के 126, एससी के 164, एसटी के 37 और ईडब्लयूएस के 94 पद होंगे। क्षैतिज आरक्षण के हिसाब से उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम आश्रितों के लिए 18, उत्तराखंड पूर्व सैनिकों के लिए 45, उत्तराखंड के अनाथ के लिए 24 और महिलाओं के लिए 268 पद आरक्षित हैं। भर्ती के लिए पुरुषों की ऊंचाई 163 और महिलाओं की ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत पुरुष उम्मीदवारों को चार घंटे में 25 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को चार घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।
आयोग ने आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तय की है। आयु की गणना में पुराने उम्मीदवारों यानी जिन्होंने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में आवेदन किया था, को एक साल की छूट दी है। उनकी आयु की गणना एक जुलाई 2021 के हिसाब से होगी जबकि नए उम्मीदवारों की आयु की गणना एक जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी। बाकी आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।