पुलिस में नौकरी पाना चाहते है तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। यूपी पुलिस में बंपर भर्तियां निकली है। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि भी अब नजदीक है। यदि आप नौकरी चाहते है तो जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन करें। ध्यान रहें की आप आवेदन 28 जनवरी 2024 तक कर लें। अंतिम तिथि के बाद आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के लिए यूपी पुलिस में ग्रेड ए कंप्यूटर ऑफिसर की 930 रिक्तियां भारी जाएगी। जिसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 381 पद , ईडब्ल्यूएस 91, अन्य पिछड़ा वर्ग 249, अनुसूचित जाति 193 अनुसूचित जनजाति के लिए 16 पद निर्धारित है। अधिसूचना के मुताबिक इसके लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को 12 वीं पास होना आवश्यक है।
इसके साथ ही कंप्यूटर , इंजिनियर, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजियरिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।