अल्मोड़ा के होली एंजिल पब्लिक स्कूल में निकली टीचिंग और नॉन टीचिंग के लिए भर्ती

अगर आप अल्मोड़ा और इसके आसपास कोई जॉब ढूंढ रहे है तो यह खबर ध्यान से पढ़ ले। खत्याड़ी स्थित होली एंजिल पब्लिक स्कूल ने…

अगर आप अल्मोड़ा और इसके आसपास कोई जॉब ढूंढ रहे है तो यह खबर ध्यान से पढ़ ले। खत्याड़ी स्थित होली एंजिल पब्लिक स्कूल ने टीचिंग और नॉन ​टीचिंग के लिए नौकरी निकाली है।


होली एंजिल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ मनोज चौधरी ने बताया कि स्कूल में टीजीटी साइंस के लिए टीचर,फिजिकल एजुकेशन एण्ड योगा के लिए टीचर और म्यूजिक टीचर की आवश्यकता है। वही जनरल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए भी एक पद खाली है।


अगर आप इन पदो के लिए अप्लाई करना चाहते है तो मेल आईडी [email protected] पर अपना बॉयोडाटा भेज दे। अधिक जानकारी के लिए स्कूल के कार्यदिवस में होली एंजिल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ मनोज चौधरी से उनके वाटसप नंबर 7055302931 पर संपर्क कर सकते है।