टीचर के 7000 से अधिक पदों के लिए निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया ही शुरू

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने लीव ट्रेनिंग रिजर्व शिक्षकों के पद के लिए आवेदन मांगें है। 7540 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी…

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने लीव ट्रेनिंग रिजर्व शिक्षकों के पद के लिए आवेदन मांगें है। 7540 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जिसमें महिलाओं के लिए 2487 पद आरक्षित हैं।योग्य उम्मीदवार ओएससीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://ossc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 5 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

हर महीने करीब 35400 से 29200 रुपये महीने सैलरी मिलेगी।

इन रिक्त पदों के लिए निकली भर्ती :

टीजीटी आर्ट्स के 1970 पद.
टीजीटी पीसीएम (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) के 1419 पद.
हिंदी के 1352 पद
टीजीटी विज्ञान के 1205 पद
पीईटी (शारीरिक शिक्षा शिक्षक) के 841 पद
संस्कृत के 723 पद
तेलुगु के 6 पद
उर्दू के 24 पदउम्मीदवारों की आयु 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आरक्षित उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

यह एक स्क्रीनिंग टेस्ट होगा ताकि प्रारंभिक स्तर पर उम्मीदवारों को फिल्टर किया जा सके।


प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।


मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक ओएससीसी वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर आवेदन करें।