डिप्लोमा और इंजीनियरिंग कर चुके युवाओं के लिए लिए निकली भर्ती , इस दिन होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू

डिप्लोमा और इंजीनियरिंग कर चुके के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने इन युवाओं के लिए नौकरी निकाली है।…

n5744286661705385977789ea0470405707678abc07ba8e785b796e1153bed415f4d63edb18bdcd8359dc35

डिप्लोमा और इंजीनियरिंग कर चुके के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने इन युवाओं के लिए नौकरी निकाली है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी ।

अंतिम तिथि 31 जनवरी हैं । इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in के माध्यम से कर सकतें हैं। कंपनी ने कुल 632 ग्रेजुएट और तकनीशियन डिप्लोमा अप्रेंटिस पदो पर भर्तीयों के लिए आवेदन मांगे गए है।जिसमें 314 ग्रेजुएट अप्रेंटिस और 318 पद तकनीशीन डिप्लोमा अप्रेंटिस के है। ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदो पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

वही डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र अप्रेंटिस नियम के अनुसार होनी चाहिए। अधिक जानकारी जारी नोटिफिकेशन पर देख सकतें हैं।