चौकी चल्थी चम्पावत पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर चोरी वाहन को किया बरामद

दिनांक 13.05.2019 को कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत मुकेश चन्द्र पाण्डेय पुत्र गिरिश चन्द्र पाण्डेय निवासी ज्ञाली सेरान चम्पावत द्वारा कोतवाली चम्पावत मे आकर बताया गया कि…

IMG 20190514 WA0013

दिनांक 13.05.2019 को कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत मुकेश चन्द्र पाण्डेय पुत्र गिरिश चन्द्र पाण्डेय निवासी ज्ञाली सेरान चम्पावत द्वारा कोतवाली चम्पावत मे आकर बताया गया कि 12-13.05.2019 की मध्य रात्रि में प्रार्थी के घर के आगन में खड़ी मोटर साइकिल बुलेट वाहन संख्या-यूके 03 ए 3037 को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी किया गया है । उक्त घटना पर पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार कोतवाली चम्पावत में मु0अ0सं0 17/19 अन्तर्गत धारा 379 भादवि पंजीकृत कर पुरे जनपद मे सघन चैकिग अभियान चलाया गया । आज दिनांक 14.05.2019 को चौकी चल्थी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु, वाहन के दौरान सूखीढांग क्षेत्र से अभियुक्त 01- परमजीत सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम आरफके थाना आरफके जिला फिरोजपुर पंजाब उम्र 36 वर्ष, 02- सुरजीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ग्राम मझवाडा थाना मखु जिला फिरोजपुर उम्र 35 वर्ष को मय चोरी के की बूलेट के गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । इस अवसर पर उ0नि0 हरीश कुमार प्रभारी चौकी चल्थी कानि0 45 ना0पु0 करतार सिंह कानि0 चालक चामू सिंह कानि0 सद्दाम हुसैन सर्विलांस सैल सहित आदि लोग मौजूद थे।