यहां वाहन से बरामद(recovered) हुए डेढ़ करोड़ रुपए,अब पुलिस कर रही जांच

recovered

IMG 20200514 193816
IMG 20200514 193816

हल्द्वानी-14-मई2020- नैनीताल एसओजी को बड़ी कामयाबी मिली है|

यहां एक इनोवा वाहन से एसओजी टीम ने करीब डेढ़ करोड़ की नकदी बरामद(recovered) की है|

चेकिंग के दौरान टीम को इनोवा कार में एक करोड़ चालीस लाख हुए मिले जिसके बाद टीम ने नकदी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है|

पुलिस के अनुसार मंडी क्षेत्र से उठायी गई इस रकम को मुखानी थाना क्षेत्र में पकड़ा गया|

इसके बाद पुलिस ने दिल्ली निवासी दो लोगों को हिरासत में लिया है |वाहन में दिल्ली पुलिस का पास बताया जा रहा है|
यह कार्रवाई एसओजी इंचार्ज अबुल कलाम के नेतृत्व में हुई |
अब मुखानी थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है|