बड़ी खबर- देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश तहसील के रिकॉर्ड रूम सील, दस्तावेजों से छेड़छाड़ मामले में जांच शुरू

देहरादून। राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार सब रजिस्ट्रार ऑफिसों के रिकॉर्ड रूम से बैनामों की मूल फाइल गायब करने…

News

देहरादून। राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार सब रजिस्ट्रार ऑफिसों के रिकॉर्ड रूम से बैनामों की मूल फाइल गायब करने और कई फाइलों में दस्तावेज बदलने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी सोनिका के आदेश पर देहरादून, विकासनगर और ऋषिकेश तहसील के रिकॉर्ड रूम सील कर दिया गए हैं। मामले में शामिल लोगों की पहचान कराने के लिए फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।

बताते चलें कि मामले पर तीन दिन पहले ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए थे, वहीं मामले में प्रशासनिक कार्रवाई भी जारी है। जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित एसडीएम की अनुमति के बगैर रिकॉर्ड रूम से संबंधित कोई भी कार्य कर्मचारी नहीं करेंगे।