चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ पंजीकरण, 16 दिन में ही 19 लाख के करीब पहुँचा आँकड़ा

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार पंजीकरण ने नया रिकॉर्ड बनाया है और महज…

IMG 20240503 WA0006

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार पंजीकरण ने नया रिकॉर्ड बनाया है और महज 16 दिनों में ही यह आँकड़ा 19 लाख के करीब पहुँच गया है। पिछले साल की तुलना में यह संख्या बहुत अधिक है, जिससे सरकार के सामने यात्रा प्रबंधन की चुनौती खड़ी हो गई है।

बता दें, पिछले साल चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हुई थी और उससे एक दिन पहले तक यानी 21 अप्रैल तक 15 लाख 88 हजार 156 पंजीकरण हुए थे। इस बार यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल को हुई और 2 मई तक पंजीकरण का आँकड़ा 18 लाख 73 हजार 242 पहुँच गया है। इससे साफ है कि इस बार तीर्थयात्रियों में यात्रा को लेकर अधिक उत्साह है।

तीर्थयात्रियों की इस भीड़ को देखते हुए सरकार ने विशेष प्रबंध शुरू कर दिए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि शुरुआती 15 दिनों तक किसी भी राज्य से VIP मूवमेंट न हो, इसके लिए सभी राज्यों को अनुरोध किया गया है। साथ ही, यात्रा प्रबंधन के लिए चारों धामों में टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा।

रिकॉर्ड तोड़ पंजीकरण से साफ है कि चारधाम यात्रा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। सरकार के लिए यह एक चुनौती है कि वह इतनी बड़ी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे।