देहरादून में बेलगाम रफ्तार का कहर, दो कारों की हुई जोरदार भिड़ंत

देहरादून नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार देर रात के समय एमकेपी कॉलेज के समीप दो गाड़ियों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना…

Reckless Speed Wreaks Havoc in Dehradun: Two Cars Collide Near MKP College

देहरादून नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार देर रात के समय एमकेपी कॉलेज के समीप दो गाड़ियों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना की पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। राहत की बात यह है कि इतनी भीषण टक्कर के बावजूद जान का नुकसान नहीं हुआ। जबकि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए।

आपसी समझौते के बाद दोनों कारों में सवार लोग अपने घर चले गए। हालांकि जिस तरह का हादसा था, राहत की बात रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी मिली कि दो कार सवार नशे की हालत में थे। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।