Realme Mobile के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर मिल रही 18 हजार रूपए की छूट, यहां चल रहा है ऑफर

Chinese smartphone brand Realme ने हाल ही में अपना नया smartphone, Realme GT 2 Pro launch किया है। आपको बता दें कि 14 अप्रैल को…

talking-on-mobile-while-driving-will-the-challan

Chinese smartphone brand Realme ने हाल ही में अपना नया smartphone, Realme GT 2 Pro launch किया है। आपको बता दें कि 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से इस smartphone को sale के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। Realme के इस फोन को आप Flipkart से 18 हजार रुपये तक की भारी छूट पर खरीद सकते हैं।

Realme GT 2 Pro First Sale

Realme के नए smartphone, Realme GT 2 Pro को online shopping platform Flipkart से खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इस फोन को sale के लिए उपलब्ध कर दिया गया है और 49,999 रुपये की कीमत वाले इस smartphone पर 18 हजार रुपये तक का discount पा सकते हैं। आइए इस deal में शामिल offers पर एक नजर डालते हैं।

Realme GT 2 Pro Flipkart Offers

Realme GT 2 Pro के 8GB RAM और 128GB के internal storage वाले इस variant का launch price 49,999 रुपये है। इस deal में एक Bank Offer दिया जा रहा है जिसमें अगर आप इस smartphone को खरीदने के लिए SBI या HDFC Bank के credit या debit card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5000 रुपये का instant discount मिल जाएगा। Bank offers के बाद आपके लिए इस फोन की कीमत 44,999 रुपये हो जाएगी।

इसके अलावा, आपको एक Exchange Offer भी दिया जा रहा है, जिससे आप 13 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। इस exchange offer का पूरा लाभ मिलने पर 44,999 रुपये की कीमत वाले Realme GT 2 Pro को केवल 31,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कुल मिलाकर, इस deal में आप 18 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं।

Realme GT 2 Pro Features

Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 processor पर काम करने वाले Realme GT 2 Pro में आपको 8GB RAM और 128GB का internals storage मिलेगा जिसे micro SD card की मदद से expand भी किया जा सकता है। 5,000mAh की दमदार battery के साथ आपको इसमें 65W का super dart charging support भी मिलेगा। Realme के इस 5G smartphone में आपको 6.7-inch का quad HD 2K एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz का refresh rate मिलेगा।

Realme GT 2 Pro एक triple rare camera setup के साथ आता है जिसमें 50MP का main sensor, 50MP का ultra wide lens और 2MP का microscope camera शामिल है। इस बेहद हल्के और पतले फोन में आपको 32MP का front camera भी दिया जा रहा है।