वाकई शानदार— जब खुद आग बुझाने में जुटे अल्मोड़ा के डीएम,जिम्मेदार अधिकारियों को अपने काम से दी नसीहत

यहां देखें वीडियो .. अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में दर्जन भर स्थानों पर जंगल धू-धू कर जल रहे है, वन विभाग का अधिकारी व कर्मचारी जहां…

dm almora 2

यहां देखें वीडियो ..

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में दर्जन भर स्थानों पर जंगल धू-धू कर जल रहे है, वन विभाग का अधिकारी व कर्मचारी जहां आग बुझाने के लिए जंगलों में कम ही दिख रहे हैं। वही अल्मोड़ा के डीएम नितिन भदौरिया ने एक मिशाल पेश करते हुऐ वन विभाग और जंगलों में आग लगाने वाले खुरापाती तत्वों को एक प्रकार से नसीहत दी है।

dm alm1
photo-uttranews

आग की चपेट में जंगल को देख डीएम ने न केवल अपनी कार रोकी वरन झापां लेकर खुद आग बुझाने में जुट गए उन्हें आग बुझाते देख उनके स्टाफ के लोग भी आग बुझाने में लग गए और एक हद तक आग को नियंत्रित कर दिया।

dm almora 3
photo-uttranews


दरअसल स्यालीधार के पास जंगल में मंगलवार को अचानक आग लग गई हालाकिं कई वन क्षेत्र लगातार दवानल की चपेट में है। उस समय डीएम हवालबाग से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी हाईवे किनारे से ही जंगल में आग लगी हुई थी। दो युवक आग बुझाने में लगे थे। युवकों को जूझते देख उनका हौसला बढ़ाते हुए डीएम ने अपनी कार रोकी और आग बुझाने में जुट गए।डीएम ने लोगों से आग बुझाने में सहयोग करने की अपील की है। डीएम भदौरिया के इस कदम की लोग सराहना भी कर रहे हैं।

dm almora 2
photo-uttranews