अल्मोड़ा:29मार्च— लॉक डाउन के इस दौर में जहां लोग अपने घरों में ही बैठे हैं और बोर होने की बात शेयर कर रहे हैं वहीं अल्मोड़ा में बीएड के एक छात्र ने वास्तविक हीरोगिरी(real hero) दिखाई है। श्याम भट्ट नाम का यह छात्र लॉक डाउन के दौरान अपने घरे से अस्पताल पहुंचा और रक्तदान किया।
दन्या क्षेत्र के काभड़ी निवासी विमला देवी रानीखेत श्रीवास्तव अस्पताल में भर्ती थी और उनका आपरेशन होना था। उनका ब्लड ग्रुप बी निगेटिव है उनके पति मोहन राम पिछले तीन दिनों से ब्लड की व्यवस्था करने के लिए इधर उधर भटक रहे थे।
अल्मोड़ा के स्वयं सेवियों भैरव गोस्वामी, हेम तिवारी और अन्य युवाओं के प्रयासों के बाद अल्मोड़ा में बीएड के छात्र श्याम चंद्र भट्ट ने आगे आकर उनकी मदद के लिए रक्तदान किया। सभी ने इस छात्र की सराहना की है।