अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पहुंचे उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने जनपद में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। रेडक्रॉस सोसायटी ने एक पत्र भी मंत्री को संबोधित किया जिसमें कहा गया कि अल्मोड़ा में क्रिटिकल केयर सेंटर बनाने हेतु विकास भवन अल्मोड़ा के आसपास के क्षेत्र का चयन किया गया है, जो बहुत दूर व असुविधाजनक है।
पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है, कि महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा की बिल्डिंग बहुत पुरानी व जर्जर अवस्था में है। उक्त बिल्डिंग को ध्वस्त करके नए सिरे से बनाया जाए व क्रिटिकल केयर सेंटर को यहां पर निर्मित किया जाए जो जनहित में बहुत आवश्यक व सुविधाजनक भी है।
कहा गया है कि शहर में प्रायः ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है, कि मरीजों को रेफर किया जा रहा है, जबकि उनका उपचार यहाँ के राजकीय चिकित्सालयों में सरलता से हो सकता है, अतः उक्त के समाधान हेतु ठोस निर्णय व सकारात्मक कार्यवाही की जानी आवश्यक है। रेफर किये जा रहे मरीजों के इलाज हेतु यहाँ के चिकित्सालयों में समुचित व्यवस्था की जानी आवश्यक है।
बुजुर्गों के लिए चिकित्सालयों में अलग से काउन्टर बनाये जाने चाहिए तथा मरीजों को जनौषधि से अधिकाधिक दवाई मिले, बाहर की दवा न लिखी जाए। महिला, जिला चिकित्सालयों में प्रबन्धन समिति से रखे गये संविदा कर्मियों को पुनः नियुक्ति दी जाए।