पढ़ियें सुबह की बड़ी खबरें(Morning News) उत्तरा न्यूज के साथ

Read the morning news with uttra News 1— भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख पार।2— एप आ​धारित टैक्सी सेवा उबर और ओला…

Morning News

Read the morning news with uttra News

1— भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख पार।
2— एप आ​धारित टैक्सी सेवा उबर और ओला ने चुनिंदा शहरों में शुरू की सर्विस। चालक और यात्रियों के लिये मॉस्क पहनना होगा अनिवार्य।
3— मजूदरों को घर पहुंचाने पर हो रही राजनीति। यूपी सरकार ने मंगलवार तक सभी बस ड्राइवरों बसों के हैंडओवर समेत फिटनेस टेस्ट और बस ड्राइवरों के लाइसेंस मंगलवार दस बजे तक लखनऊ जमा कराने को कहा। प्रियंका गांधी ने रात 2 बजे ​दिया जबाब, कहा जब बसें दिल्ली और नोयडा से चलनी है तो लखनऊ हैंडओवर जमा करने का आदेश राजनीति से प्रेरित ।
4—यूपी ​के बांदा में मजदूरों को ले जा रही डीसीएम पलटी। तीन महिलाओं की गई जान , 9 घायल।
5— उत्तराखण्ड सरकार ने लॉक डाउन 4.0 की गाइडलाइन की जारी।


6—उत्तराखण्ड में तेजी से बढ़ रहे है कोरोना के मामले। मरीजों की संख्या पहुंची सौ के करीब।
7—अम्फान चक्रवात को लेकर ओड़िशा और पंश्चिम बंगाल में हाई एलर्ट। कोरोना के हाहाकार के बीच दोनों राज्य सरकारों की बढ़ी मुश्किलें।
8—लॉक डाउन के बीच अपने घर आये युवाओं ने सड़क बनाकर दिखाया शासन प्रशासन को आईना। अल्मोड़ा जिले के गुरना का है मामला।
9—अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को बताया चीन की कठपुतली।
10— भारत नेपाल के बीच राजनैतिक संकट गहराया। नेपाल ने जारी किया राजनैतिक नक्शा। नए नक्शे में लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को किया है शामिल।