Read the big news till 12 noon with Uttra News
1— बंगाल, ओड़िशा में चक्रवाती तूफान अम्फान से भारी तबाही। बंगाल में 11 की मौत।
2— यूपी के रामपुर में शिवसेना नेता अनुराग शर्मा की बीती रात गोली मारकर हत्या। शिवसेना के पूर्व जिला संयोजक अनुराग पर दर्ज है दर्जनों मुकदमे। बीजेपी से सभासद है उनकी पत्नी।
3— ऐजुकेशन लोन के तीन महीने के एजुकेशन लोन का ब्याज भरेगी हरियाणा सरकार।
4— यूपी के शामली में एक गांव में दो महिलाओ के शव मिले। अभी तक नही हो सकी है शिनाख्त।
5— दिल्ली के मंडोली जेल के डिप्टी सुपरिडेंट को हुआ कोरोना संक्रमण।
6— मजदूरों को घर पहुंचाने में अभी भी भारी है सियासत। राजसथान की बसों को बॉर्डर से यूपी पहुंचाने की कोशिश में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गिरफ्तारी के बाद भेजे गये 14 दिन की न्यायिक हिरासत में।
7— भारत में तेजी से बढ़ रहे है कोरोना के मामले। एक्टिव केसो में पांचवें नंबर पर पहुंचा भारत।
8— चीन में कल होगी महासंसद। एंट्री से पहले सासंदो, पत्रकारों सहित सभी का होंगा कोरोना टेस्ट।
9— 25 मई से शुरू होगी घरेलू उड़ाने। नये गाइडलाइन जारी।
10— अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बड़े बोल। कहां चुनाव हरवाना चाहता है चीन।