पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे सड़क किनारे खड़े निष्प्रोज्य वाहन, कार्ययोजना को जानने के पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। शासन की मंशा के अनुरुप पर्यटन स्थलों को विकसित किये जाने को लेकर डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने गुरुवार को शिविर कार्यालय में बैठक…

dm 1
jageshwarmela2

अल्मोड़ा। शासन की मंशा के अनुरुप पर्यटन स्थलों को विकसित किये जाने को लेकर डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने गुरुवार को शिविर कार्यालय में बैठक की। पर्यटन को विकसित करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने हेतु पर्यटन विभाग समेत अन्य विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
डीएम ने कहा कि पर्यटन मानचित्र में सिमतोला ईको पार्क का विकास, कसारदेवी क्षेत्र एवं एनटीडी स्थित पार्क एवं अन्य स्थलों को उसमें अवश्य जोडा जाय ताकि जनपद में आने वाले पर्यटकों को इन पार्कों में अधिकाधिक सुविधा प्राप्त हो सके। इस दौरान डीएम ने एआरटीओ आलोक जोशी को निर्देश दिये कि सड़कों के किनारे जहां पर निष्प्रोज्य वाहन खडे हैं उन्हें चिन्हित कर उनमें रंग-रोगन कराना सुनिश्चित करें। ताकि उन्हें सुव्यवस्थित तरीके से इन पार्कों में रखा जा सके जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक भी आकर्षित हो सके। सिमतोला पार्क को विकसित किये जाने हेतु वहां पर साइनएज बोर्ड, बम्बो हट सहित पुष्प गार्डन, बच्चों हेतु बैंच एवं अन्य खेल सामग्री वहां पर लगायी जाय ताकि उनका मनोरंजन हो सके। एनटीडी पार्क को विकसित किये जाने हेतु ठोस पहल की जाय इसके लिये पर्यटन, लोनिवि, नगरपालिका एवं परिवहन विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर उसमें कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने भीमताल से आयी कार्यक्रम कार्यान्वयन इकाई की सदस्य स्वाति राय से वार्ता की जो पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर रही है कहा कि किस तरह इन पार्कों को और अधिक आकर्षित किया जा सके इसमें सहयोग प्रदान करे। इसस अवसर पर सीडीओ मनुज गोयल, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, डीडीओ केके पंत, एआरटीओ आलोक जोशी, अधिशासी अभियन्ंता लोनिवि बीसी पंत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शिखा आर्या, पटल सहायक दीपा पाण्डे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

jagesha advt 1 1