500 रुपए के नोट को लेकर आरबीआई ने गाइड लाइन की जारी, मार्केट में 500 रुपए लेने से पहले पढ़ ले यह गाइड लाइन

500 रुपये के नकली नोट को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट बंद होने…

RBI issued a guideline regarding 500 rupee note, read this guideline before taking 500 rupees in the market

500 रुपये के नकली नोट को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद, 500 रुपये का नोट सबसे बड़ा मूल्यवर्ग का नोट रह गया है, और नकली नोटों का चलन भी बढ़ने लगा है।
तो आइए जानते हैं RBI की गाइडलाइन क्या कहती है।

रिजर्व बैंक केवल 100, 200 और 500 रुपये के नोट जारी करता है, लेकिन कुछ लोग नकली नोटों को बैंकों के एटीएम तक पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं। लेकिन कई बार लोगों के हाथों में अनजाने में नकली नोट आ जाते है। जिन नोटो को लेने से बैंक भी लेने से मना कर देता है। लेकिन आपको एटीएम से फटा या नकली नोट मिलता है, तो RBI की गाइडलाइन के अनुसार आप इसे नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बदल सकते हैं।

500 Rupees के असली नोट की पहचान नोट पर लिखा गया ‘500’ का अंक ट्रांसपैरेंट होगा 500 रुपये मूल्यवर्ग के नोट पर लेटेंट इमेज होगा 500 रुपये के नोट पर देवनागरी लिपि में उसका मूल्यवर्ग अंक शब्दों में लिखा होगा नोट को तिरछा करने पर सिक्योरिटी थ्रेड रंग हरे से नीले रंग में बदल जाता है 500 रुपये के नोट पर बहुत ही छोटे हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा

RBI ने असली और नकली 500 रुपये के नोट में अंतर को पहचानने के लिए गाइडलाइन दी है, जिससे लोग नकली नोट की पहचान कर सकें। सर्कुलेशन में नकली नोटों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे हमेशा RBI द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और सतर्क रहें।

महात्मा गांधी की नई सीरीज वाले 500 रुपये के नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर हैं। नोट के पीछे लाल किला की तस्वीर भी छपी है। नोट के पीछे छापी गई लाल किले की तस्वीर देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है। नोट में दूसरे डिजाइन और जियोमैट्रिक पैटर्न हैं, जो आगे और पीछे के कलर स्कीम को दिखाता है।